आगरालीक्स आगरा के अंबेडकर विवि के कुलपति का पुतला फूंकने के बाद डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने में छह छात्र नेता जेल भेजे गए हैं। एनएसयूआई से जुडे पांच छात्र नेताओं ने भारत माता की मूर्ति दीवानी से जुलूस निकालते हुए हरीपर्वत थाने में सरेंडर किया, पुलिस ने पांचों छात्र नेताओं को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भे..ज दिया। 17 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
आगरा के अंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 11 अक्टूबर को मनाया गया, इससे पहले एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को माक्र्सशीट और डिग्री दिए बिना दीक्षांत समारोह करने का विरोध किया, कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित का समारोह से एक दिन पहले पुतला फूंका, समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वापस जाओ दीवारों पर लिख दिया। 11 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह के समापन के बाद डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा लौट रहे थे, मास्टर प्लान रोड पर खडे एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के नेताओं ने डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाए। इस मामले में नौ छात्र नेताओं ने सेवन सीएल एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज करते हुए गौरव शर्मा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
पांच छात्र नेताओं ने किया समर्पण इस मामले में मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड दिवानी चौराहे से हरीपर्वत तक जुलूस निकाला था। इसके बाद थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सतीश सिकरवार, प्रदेश संयोजक अंकुश गौतम, पूर्व पुस्तकालय मंत्री विवि छात्रसंघ ललित त्यागी, पूर्व राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा और जिला कमेटी सदस्य आशीष कुमार को अरेस्ट कर लिया, उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया।