Sunday , 23 February 2025
Home टॉप न्यूज़ 50% parents agreed to send their children to school# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

50% parents agreed to send their children to school# agranews

आगरालीक्स…कुछ ही घंटों बाद खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल..बदला होगा बहुत कुछ. अभी इतने पेरेंट्स ही बच्चे को स्कूल भेजने के लिए हुए राजी, जानिए क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधक…

स्कूलों में पूरी तैयारी
सरकार के आदेश के बाद बुधवार से आगरा में कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूलों में इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. स्कूल मैनेजमेंट ने मंगलवार को ही सभी क्लासों सहित पूरे स्कूल परिसर और वैनों को सेनेटाइजेशन करा लिया है. वहीं इधर पेरेंट्स भी अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी सभी पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमत नहीं हैं लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने सभी के पास मैसेज भेजकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा है. हालांकि शहर के कई स्कूल ऐसे हैं जो कल से नहीं खुल रहे हैं. वो अभी भी पेरेंट्स की अनुमति की प्रक्रिया पूरे कर रहे हैं.

आधे बच्चे आएंगे
क्लास 6 से लेकर 8 तक की क्लास कल से शुरू हो जाएंगी. स्कूल प्रबंधकों के अनुसार पहले दिन सभी क्लासों के आधे बच्चे ही आएंगे और आधे बच्चे अगले दिन आएंगे. एक क्लास में 20 से 30 बच्चे ही ​बैठाए जाएंगे. इनके बीच जरूरी दूरी अपनाई जाएगी. यही नहीं किसी भी बच्चे को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी साथ ही स्कूल के गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

50 प्रतिशत पेरेंट्स ने ही दी अनुमति
स्कूल प्रबंधकों के अनुसार अभी तक 50 प्रतिशत पेरेंट्स ने ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति दी है. हालांकि उनका मानना है कि जैसे—जैसे बच्चे आना शुरू हो जाएंगे वैसे—वैसे अन्य पेरेंट्स भी अपने बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर देंगे. उनका कहना है कि अगर पेरेंट्स की कुछ भी समस्या है तो वो मिलकर सॉल्व कर सकते हैं.

Why to Kota? Now your dream coaching institute for sure success in IIT-JEE/NEET and Foundation courses (Class IX – XII studying and Class XII passed) is available at your doorstep in Agra.

जानिए क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधक
अप्सा अध्यक्ष और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि छोटे बच्चों की क्लास शुरू होने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. क्लासों सहित पूरे परिसर को सेनेटाइज कराया गया है. एक क्लास में 20 बच्चों की ही सिटिंग होगी, जिससे उनमें जरूरी दूरी बरकरार रख सकें. बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी और गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. 50 प्रतिशत पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी हैं, लेकिन हमारा मानना है कि करीब 60 प्रतिशत पेरेंट्स अपने बच्चे कल से ही स्कूल भेजेंगे. बस के अंदर भी बच्चे आ सकेंगे. एक सीट पर एक ही बच्चा बैठेगा. इसकी फीस पेरेंट्स से नहीं ले रहे हैं. पेरेंट्स अपने बच्चों को बस में भेज सकते हैं.

सीबीएसई कोआर्डिनेटर और सुमित राहुल स्कूल के आरएन चौहान का कहना है कि 6 से 8 तक की क्लास शुरू होने को स्कूल पूरी तरह से तैयार है. सेनेटाइजेशन कराया जा चुका है. क्लास में 25 बच्चे ही बैठाए जाएंगे. इसके बाद फिर क्लास को सेनेटाइज कराया जाएगा. बिना मास्क के एंट्री नहीं है. क्लास के आधे बच्चे कल आएंगे और आधे बच्चे अगले दिन. पेरेंट्स से भी अनुमति ले ली गई है. करीब 50 प्रतिशत पेरेंट्स कल अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे. स्कूल वैनो को भी सेनेटाइज कराया गया है.

इधर चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज के रनवीर सिंह का कहना है कि स्कूल में सेनेटाइजेशन पूरा कराया जा चुका है. कक्षा 6 से 8 तक की सभी क्लासों में सिटिंग प्लान भी बना लिया गया है. एक दिन आधे बच्चे आएंगे और क्लास के आधे बच्चे अगले दिन. इसी तरह से सिटिंग बनाई गई है. क्लास में 30 बच्चे ही बिठाए जाएंगे. पेरेंट्स को बच्चों को भेजने के लिए मैसेज भेज दिया गया है. जो बच्चे आएंगे वो अनुमति फार्म साथ में लाएंगे जो कि पेरेंट्स के नंबर पर भेज दिया गया है.

Related Articles

कुंभ 2025बिगलीक्स

Pragraj News : Huge crowd of devotees & Jam last week end of Mahakumbh#Pragraj

प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ के आखिरी वीकएंड पर भीषण जाम, संगम के...

बिगलीक्स

Agra News : Three send to jail for comment on girl student going to home from college#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर जा रहीं तीन...

बिगलीक्स

Agra News : CM Yogi today address Unicorn companies conclave griffin retreat, Full Detail#Agra

आगरालीक्स .. Agra News : आगरा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ दो...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 Agra : Piyush Mishra perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में रौनक बढ़ने लगी है,...

error: Content is protected !!