आगरालीक्स ….आगरा में बैंकों के 5200 कर्मियों की चुनाव में लगाई गई डयूटी, प्रशिक्षण के चलते काम रहा प्रभावित। पांच दिन तक ठप रहेगा बैंकों में कामकाज।
आगरा में 435 बैंक हैं, हर साल चुनाव में बैंकों के 50 फीसद कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाती थी जिससे बैंक खुली रहें और लेनदेन प्रभावित न हो। मगर, इस बार बैंकों के 90 फीसद अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है।

प्रशिक्षण के चलते शनिवार को बैंकों में नहीं हुआ काम
चुनाव डयूटी में लगे बैंककर्मियों का शनिवार को प्रशिक्षण हुआ। इसके चलते बैंकों में काम काम नहीं हुआ, बैंकों में नोटिस चस्पा कर दिया गया कि चुनाव प्रशिक्षण के चलते बैंक में लेनदेन नहीं होगा, बैंक का आधा शटर भी बंद कर दिया गया। इससे लोगों को परेशानी हुई।
पांच दिन तक बैंक में नहीं होगा काम
10 फरवरी को मतदान है। ऐसे में नौ फरवरी को बैंक कर्मी चुनाव डयूटी के लिए जाएंगे। 10 फरवरी को मतदान कराएंगे, 11 फरवरी को बैंक में नहीं आएंगे। 12 फरवरी का द्वितीय शनिवार और 13 फरवरी का रविवार है। इसके चलते पांच दिन तक बैंकों का काम प्रभावित रहेगा।
एटीएम में नहीं रहता कैश
जिले में अलग अलग बैंकों के 500 से अधिक एटीएम हैं। मगर, इन कई बैंकों के एटीएम में कैश नहीं रहता है। एटीएम खराब होते हैं या कैश नहीं निकलता है। ऐसे में कैश के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।