आगरालीक्स…आगरा के 521 गांवों में नहीं है कोरोना का कोई भी मरीज. डीएम ने जारी किए आंकड़े. कहा—कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये क्षेत्र
169 ग्राम पंचायतों में कोरोना का फैलाव
आगरा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर क्या स्थिति है, इसको लेकर जिलाधिकारी ने नये आंकड़े जारी किए हैं. जारी किए आंकड़ों में डीएम ने बताया कि आगरा के 690 ग्राम पंचायतों में से 521 गांवों में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. उन्होंने कहा कि 169 ग्राम पंचायतों में कोरोना का फैलाव है. हालांकि प्रशासन ने ये नहीं बताया कि इन 169 ग्राम पंचायतों में कुल कितने संक्रमित हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये क्षेत्र
डीएम द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें अछनेरा, सैंया और फतेहपुर सीकरी ब्लॉक अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन तीनों ब्लॉकों के करीब 67 ग्राम पंचायतों में कोरोना का संक्रमण अधिक है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बाह के किसी भी गांव में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. खेरागढ़ में चार और जगनेर में तीन गांव संक्रमण की चपेट में आ चुके.