55 hours Mini Lock Down in Agra, Market close on 1st & 2nd August
आगरालीक्स.. आगरा में 55 घंटे का मिनी लॉकडाउन लग गया है, एक और दो अगस्त को बाजार बंद रहेंगे, बैरियर लगाकर चैकिंग की जाएगी। जाने क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
आगरा में रात 10 बजे से मिनी लॉक डाउन लग गया है, इसके बाद बेवजह बाहर निकलने पर रोक है। 55 घंटे का मिनी लॉक डाउन तीन अगस्त सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके बाद मिनी लॉक डाउन समाप्त हो जाएगा।
एक और दो अगस्त को बाजार रहेंगे बंद
मिनी लॉक डाउन में बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे, एक अगस्त को ईद है और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। ऐसे में एक और दो अगस्त को बाजार बंद रहेंगे, इससे पहले शुक्रवार को लोगों ने ईद और रक्षाबंधन की खरीददारी, जिला प्रशासन ने भी लोगों से एक और दो अगस्त को खरीददारी करने की अपील की थी।
हॉस्पिटल और शराब के ठेके खुलेंगे
मिनी लॉउन में पहले की तरह से हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे, इसके साथ ही शराब ठेके खोलने के लिए अनुमति दी गई है। वहीं, दूध की सप्लाई की जाएगी, सब्जी और फल भी मिल सकेगा।