आगरालीक्स..(Agra News 21st June). आगरा के होटल रेडिसन में शादी कर लौट रहे परिवार की कार यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिया से टकराई, मां बेटे की मौत, पिता और बेटी घायल।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही कार बलदेव थाना क्षेत्र में किलोमीटर 129 के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई गई। भीषण हादसे के बाद पुलिस कर्मियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई।
आगरा के होटल में बेटी की शादी कर लौट रहा था परिवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिल्ली के इंदिरा विहार निवासी रमेश ने अपनी बेटी की शादी आगरा से तय की थी, रविवार को आगरा के होटल रेडिसिन में बेटी खुशबू की शादी के लिए परिवार दिल्ली से आगरा आया था। सोमवार को कार से 60 साल के रमेश, उनकी पत्नी 55 साल की पत्नी संतोष, 28 साल का बेटा अभिषेक और 25 साल की बेटी हिना लौट रहे थे।
हादसे में मां बेटी की मौत
सोमवार रात को परिवार कार से दिल्ली के लिए निकला, यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में किलोमीटर 129 के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में रमेश की पत्नी संतोष और बेटे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमेश और बेटी गंभीर घायल हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।