आगरालीक्स… आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत, रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि से मची खलबली, दो और नए केस आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 148 पहुंच गई है।
आगरा में मंगलवार शाम को चार कोरोना के नए मरीज आए, रात को कोरोना के दो और मरीज आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 148 हो गई है। इसमें से एसएन मेडिकल कॉलेज में सात अप्रैल से 57 साल का एक मरीज भर्ती था, उसकी मंगलवार देर रात को रेस्पेरेटरी फेल्यर से मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
कोरोना के छह नए मामले
कोरोना के छह नए केस में से 57 साल का मरीज एसएन में भर्ती था, उसकी मौत हो गई। राजा की मंडी के चांदी कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भगवान टॉकीज के पास के अस्पताल में इलाज करा चुकी बाह की महिला में कोरोना पॉजिटिव आया था, अब उसके पति में भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि तीन अन्य केस हैं।
एसएन में भर्ती कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
एसएन में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से आठ मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जमाती और उनके संपर्क वाले हैं, अब इनकी दूसरी रिपोर्ट भेजी जाएगी, इसके बाद निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाएगा।
चार की मौत, कोरोना की हुई पुष्टि
आगरा में कोरोना के 148 केस आ चुके हैं। इसमें से 76 साल की महिला की एसएन में, भगवान टॉकीज के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कैंसर पीडित महिला मरीज और ब्रेन हेमरेज से पीडित महिला मरीज की मौत हो चुकी है। इन सभी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह आगरा में चार मौत हुई हैं, इन चारों में कोरोना की पुष्टि हुई है।