आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना ठीक होने के बाद भी घातक हो रहा है, संगीतज्ञ केशव तलेगांवकर ने कोरोना को मात दे दी लेकिन उनकी पोस्ट कोविड काम्प्लीकेशन से मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 दिन पहले संगीतज्ञ केशव तलेगांवकर को परेशानी होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोरोना की पुष्टि होने पर इलाज चल रहा था। उन्होंने कोरोना को मात दे दी और कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर आ गए।
पोस्ट कोविड काम्प्लीकेशन से निधन
कोरोना से ठीक होने के बाद भी फेफड़ों की फाइब्रोसिस की समस्या हो गई, यह पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन होता है, इसके चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर दोबारा निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, सोमवार रात को उनका निधन हो गया।
पूरा परिवार संगीतज्ञ, गिटार, तबला और गायन में महारथ
संगीतज्ञ केशव तलेगांवकर के पिता रघुनाथ तलेगांवकर ग्वालियर घराने के संगीतज्ञ थे, वे आगरा आ गए, यहां केशव तलेगांवकर का जन्म हुआ। केशव तलेगांवकर गिटार, तबला और गायन करते थे। इन तीनों विधाओं में वे पारंगत थे। केशव तलेगांवकर के तीनों भाई संगीतज्ञ हैं, पत्नी प्रतिभा, बेटी डॉ मेघा और छोटी बेटी शुभा भी संगीतज्ञ हैं। केशव तलेगांवकर ने भारत के साथ ही विदेशों में भी संगीत की साधना की और मंच साझा किए। वे संगीत कला केंद्र, पंडित रघुनाथ तलेगांवकर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और भगवती देवी जैन कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग में विभागाध्यक्ष रह चुके थे।