आगरालीक्स …आगरा में निजी अस्पताल, लैब का आडिट करेगी सात सदस्यीय कमेटी। डीएम के निर्देश पर बनी कमेटी मानक पूरे न मिलने पर अस्पताल और लैब बंद कराएगी।
आगरा में निजी हॉस्पिटल और लैब मानक के बिना चल रहे हैं, अस्पतालों और लैब में डॉक्टर नहीं आए। आए दिन मरीज की मौत होने पर हंगामा हो रहा है, एंबुलेंस चालक और आशा कमीशन लेकर मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती करा रही हैं। इसे लेकर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सख्ती की है। जिले के सभी निजी हॉस्पिटल और लैब का आडिट कराने के निर्देश दिए हैं। आडिट के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है।
सात सदस्यीय कमेटी करेगी आडिट
जिले में 1250 हॉस्पिटल, लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर हैं। डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सीएमओ, एडीएम सिटी, एडीए वीसी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी और अग्निशमन अधिकारी को रखा गया है। ये टीम हास्पिटल और लैब का आडिट करेंगे, मानकों को देखेंगे, कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।