आगरालीक्स….1858 सैंपल में से 8 मिले कोरोना संक्रमित. 15 हुए डिस्चार्ज.. आगरालीक्स पर जानिए अब क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति आगरा में.
लगातार कम आ रहे दैनिक केस
आगरा में कोरोना की रफ्तार पर एक तरह से ब्रेक लग गया है. लगातार दैनिक केस कम आ रहे हैं. सोमवार को भी 8 नये संक्रमित मिले जबकि 15 इस संक्रमण से ठीक भी हुए. आगरा में अब केवल 86 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
आगरा में कोरोना का अपडेट
एक्टिव केस 86
कुल संक्रमित 10440
कुल मरीज डिस्चार्ज 10183
अब तक मौत 171