आगरालीक्स…एसएन में अब फ्री में नहीं होगी कोरोना जांच. देनी होगी फीस…एक घंटे में जांच रिपोर्ट के लिए और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट के लिए इतनी देनी होगी फीस….
अगर आप अब एसएन मेडिकल काॅलेज में कोरोना की जांच कराने के लिए जाते हैं तो आपको अच्छी-खासी फीस देनी होगी. अब तक कोरोना की जांच एसएन मेडिकल काॅलेज में फ्री में हो रही थी, लेकिन अब इसके लिए चार्ज देना होगा. आज सोमवार से फीस लेना शुरू भी कर दिया गया है. हालांकि इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच अभी भी निशुल्क ही होगी.
इतने देने होंगे पैसे
एसएन में कोरोना की ट्रू नेट जांच के लिए 1500 और आरटीपीसीआर के लिए 600 रुपये चार्ज लेना सोमवार से शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि एसएन इमरजेंसी में संचालित ओपीडी में कोरोना की जांच आप करा सकते हैं. यहां अगर आप आरटीपीसीआर जांच कराते हैं तो आपको 600 रुपये फीस देनी होगी और अगर आप ट्रू नेट से जांच कराना चाहते हैं तो आपको 1500 रुपये फीस देनी होगी. आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आपको 24 घंटे में मिलेगी जबकि ट्रू नेट जांच की रिपोर्ट आपको एक घंटे के अंदर ही मिल जाएगी. प्राचार्य ने बताया कि कैंसर मरीजों की आरटीपीसीआर से जांच 300 रुपये में की जाएगी. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू कर दी गई है.
जिला अस्पताल में फ्री होगी जांच
एसएन मेडिकल काॅलेज में भले ही कोरोना जांच के लिए आपको पैसे देने होंगे लेकिन जिला अस्पताल सहित 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी भी ये व्यवस्था निशुल्क बनी रहेगी. यहां पर लोग पर्चा बनवाकर कोरोना जांच करा सकते हैं.