आगरालीक्स…(22 October 2021 Agra news) फिरोजाबाद के एक ही परिवार के 8 लोगों की सड़क हादसे में मौत. कार को ट्रक ने रौंदा. इनमें चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल
बहादुरगढ़ के केएमपी एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह हुआ. सभी लोग फिरोजाबाद के नगला अनूप के रहने वाले थे. हादसे में 4 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. एक महिला व मासूम बच्ची घायल है. बताया जाता है कि सभी लोग राजस्थान के गोगा मेड़ी से वापस घर जा रहे थे, तभी एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रक के पीछे कार को रोकी लेकिन पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार दोनों ट्रकों के बीच में फंसकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद के गांव नगला अनूप में रहने वाले शिव कुमार अपनी त्नी मुन्नी देवी, बेटा मनोज, पुत्रवधु स्वीटी, बेटी खुशबू, आरती, एक पौत्र व आरती की बेटी आंशी व खुशबु का बेटा प्रियांशु व इनका पड़ोसी बबलू किराये पर कार बुक कर दो दिन पहले राजस्थान के गोगामेड़ी दर्शन के लिए गए हुए थे. कार चालक अमन निवासी करहेटा चला रहा था. बताया जाता है कि गुरुवार रात को सभी लोग गोगामेड़ी से वापस यूपी के लिए चले थे. शुक्रवार सुबह केएमपी एक्सप्रेस वे पर बादली के पास कार चालक अमन ने हाइवे के किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे अपनी कार रोक दी. बताया जाता है कि तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक जोरदार धमाका हुआ. मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लोगों ने आरती व अमन को तो बाहर निकाल लिया लेकिन बाकी लोग गाड़ी में ही फंसे रहे.
हादसे में 8 की मौत
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4 पुरुष, तीन महिलाएं व एक छोटा बच्चा शामिल है. एक मासूम बच्ची व आरती को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया. हादसे में मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. पुलिस ने फरार ट्रक चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.