Thursday , 13 March 2025
Home आगरा 9 August 2023 Rashifal: These zodiac signs will have a good day in business, family will also support…#agranews
आगरा

9 August 2023 Rashifal: These zodiac signs will have a good day in business, family will also support…#agranews

आगरालीक्स…बिजनेस में इन राशियों का दिन रहेगा अच्छा, परिवार का भी मिलेगा सहयोग. पढ़ें 9 अगस्त 2023 का राशिफल

मेष — बिजनेस में उतार चढ़ाव को लेकर परेशान रहेंगे. कुछ नुकसान भी हो सकता है. परिवार में लोग आज आपसे किसी जरूरी मुद्दे को लेकर सलाह मशवरा कर सकती हैं. यदि आप किसी काम से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधानी बरतें.

वृष — दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. बिजनेस में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल करके अपने आय को बढ़ाने के प्रयास करेंगे. आपको व्यापार के क्षेत्र में कुछ नए अवसर मिलेंगे और आप माता पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जा सकते हैं.

मिथुन — आज का दिन इन राशि वालों के लिए उत्तम रह सकता है. आप अपने घ्ज्ञर को रेनोवेट कराने पर भी काफी ध्यान देंगे. वाहन खरीदारी करने का मन बनायाह ै तो बेहर रहेगा. व्यापार में सावधानी बरतें.

कर्क — दिन उलझनों से भरा रहने वाला है. आप किसी नए काम को करने पर सोच विचार कर सकते हैं. जो लोग व्यापार में कोई जोखिम उठाने की सोचि रहे हैं तो वह बहुत ही सावधानी से उठाएं. नहीं तो समस्या हो सकती है.

सिंह — आज का दिन आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ जाएगा. किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो माता पिता की मर्जी से करना बेहतर रहेगा.

कन्या — दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने मन में सकारात्म्क विचारों का रखें नहीं तो आप परेशान रहेंगे. आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप किसी भी काम के लिए अति् उत्साह से करेंगे. परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान सम्मान रखेंगे.

तुला — आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रह सकता है. परिवर में आज किसी काम को लेकर आप परेशान रहेंगे और आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी. आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है.

वृश्चिक — दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. व्यापार कर रहे लोगों को लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना हेागा. आपको किसी मित्र से धोखा मिल सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. पिता की सेहत का ध्यान रखें.

धनु — दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्रापत हो सकती है. जीवन साथी के साथ चल रही अनबन दूर होगी और पूरा सहयोग मिलेगा.

मकर — आप का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में आपको लाभ के अवसरों पर ध्यान देना होगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. किसी खेल प्रतियोगिता के लिए बाहर जाने का मौका मिल सकता है. आपका किसी नए मकान, दुकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा.

कुंभ — दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप व्यवसाय में यदि अपने जूनियर से बातचीत करें तो उसमें अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें नहीं तो उन्हें आपकी ​कोई बात बुरी लग सकती है. जीवनसाधी से मधुर संबंध होंगे और चल रही समस्या भी दूर होगी. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.

मीन — आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है दिन. यदि आपने बिजनेस में जल्दबाजी में कोई फैसला लिया था तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. किसी बड़े काम के चक्कर में आप परेशान रहेंगे. संतान से आपकी किसी बात को लेकर वहस भी हो सकती है.

Related Articles

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

आगरा

Agra News: Before Holi in Agra, FSDA destroyed one quintal of mawa…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी...

error: Content is protected !!