आगरालीक्स…(30 May 2021) शादी के बाद पहली बार बेटी को लेने उसके ससुराल जा रहे थे. हादसे का शिकार हुई कार…
सिरसागंज का मामला
फिरोजाबाद के सिरसागंज में रविवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार सवार सभी लोग शादी के बाद पहली बार बेटी को विदा कराने उसके ससुराल जा रहे थे. हादसे में एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इटावा के गावं रजमऊ में रहने वाले टीकाराम ने अपनी बेटी ममता की शादी हाल ही में जलेसर के गांव गढ़ी में की थी. शादी होने के बाद पहली बार रविवार को परिजन इको कार में सवार होकर बेटी को विदा कराने उसकी ससुराल जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना सिरसागंज के धातरी गांव के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई. कार में सवार सभी लोग चीख पुकार करने लगे.
इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को कार में से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हादसे में 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हैं. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.