Monday , 6 January 2025
Home टॉप न्यूज़ 9th Standard 3 Students of University Model School, Agra missing #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

9th Standard 3 Students of University Model School, Agra missing #agranews

आगरालीक्स.. आगरा से एक स्कूल के कक्षा नौ के तीन छात्र परीक्षा देने के बाद गायब हो गए हैं, सोशल मीडिया की मदद से पुलिस तलाश में जुटी हुई है। छात्र अपने मोबाइल घर पर ही छोड गए हैं। परिजन परेशान हैं, पुलिस की टीम गठित की गई है।
आगरा के यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल खंदारी में कक्षा नौ के छात्रों की 12 मार्च को परीक्षाएं समाप्त हो गईं। कक्षा नौ के छात्र मउ रोड स्थित राहुल नगर निवासी सारांश पुत्र पवन सारस्वत, शास्त्री नगर निवासी माधव मिश्रा पुत्र रामगोपाल और हरीपर्वत क्षेत्र निवासी दीपांशु पुत्र सुनील कुमार यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में कक्षा नौ के छात्र हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र अपने घर पहुंचे। शाम को चार बजे घर से चले गए।
तीनों छात्र हुए गायब
सारांश के रात तक न लौटने पर परिजन परेशान हो गए, उन्होंने दीपांशु और माधव मिश्रा के घर पता किया तो वे भी घर पर नहीं थे। तीनों के परिजन छात्रों की तलाश में जुट गए। मोबाइल पर फोन किया तो वह घर पर ही छोड गए थे।
मुंबई जाने की आशंका
परिजनों का कहना है कि तीनों छात्र एक साथ गए हैं। इनके मुंबई जाने की आशंका है। छात्र अपना मोबाइल छोड गए हैं लेकिन एक पुराना मोबाइल ले गए हैं। पुलिस मोबाइल की मदद से छात्रों की तलाश में जुटी हुई है।

साथी छात्रों से पूछताछ
तीनों छात्र परीक्षा देने के बाद गायब हुए हैं। इन तीनों छात्रों के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे पता चल सके कि छात्र कहां गए होंगे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों छात्र अपनी मर्जी से गए हैं। ​थाना न्यू आगरा के प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, तीनों छात्र सोशल मीडिया और मोबाइल से अपने अन्य दोस्तों से संपर्क में है, इसकी मदद से छात्रों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Saint Premanand got angry over large crowd and pushing on New Year

आगरालीक्स…नये साल पर अधिक भीड़ और धक्कामुक्की पर संत प्रेमानंद हुए नाराज,...

बिगलीक्स

Vrindavan News : Baikunt Dwar open on 10th January in Rangnath Temple , Vrindavan#Vrindavan

वृन्दावनलीक्स…Vrindavan News : रंगनाथ मंदिर, वृन्दावन में 10 जनवरी को बैकुंठ द्वार...

बिगलीक्स

Agra News : 14 year old 9th standard girl student goes missing from Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा से कक्षा नौ की छात्रा लापता, स्कूल गई...

बिगलीक्स

Agra News : BP Monitoring for above 30 year old #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा है तो बीपी...