आगरालीक्स (03rd October 2021 Agra News)… ट्रेन में सेलेब्रेटी के साथ फोटो दिखाकर करता था यात्रियों के बैग व सामान चोरी.
आगरा कैंट से पकड़ा आरोपी
जीआरपी आगरा कैंट ने शनिवार को एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से 19 मोबाइल फोन,लैपटॉप के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है।
आगरा—पंजाब के बीच चलने वाली ट्रेन में करता था वारदात
जीआरपी सीओ ने बताया कि आरोपी दलजीत कुमार पुत्र बहादुर निवासी शहीद भगत सिंह नगर, पंजाब को खेरिया रेलवे लाइन, आगरा कैंट से दबोचा गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह आगरा—पंजाब के बीच चलने वाली ट्रेन में वारदात करता था। यात्रा के दौरान वह यात्रियों को अपनी बातों में फंसाता था। इसके बाद उनसे दोस्ती बढ़ाने के लिए उन्हें सेलेब्रेटी के साथ खिंचाए गए फोटो दिखाता था।

शौक पूरे करने को करता था चोरी
सीओ ने बताया कि यात्रियों को यकीन दिलाता था कि वह एक अच्छा गायक है। मनोरंजन के दौरान उन्हें कुछ गाने भी सुना दिया करता था। यात्री उसके जाल में फंस जाते थे। इसके बाद पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश कर देता था। फिर ट्रेन के धीरे हो जाने पर उनका सामान चोरी करके भाग जाता था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने को चोरी करता था।
19 मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद
सीओ ने बताया कि तलाशी में उसके पास से 19 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक लैपटॉप और सोने की अंगूठी भी मिली है। नशीला पाउडर भी बरामद किया गया है।