आगरालीक्स…(7 October 2021 Agra News) आगरा में महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे गूंज रहे हैं. कुलदेवी लक्ष्मी से की कोविड के नकारात्मक प्रभाव समाप्त होने की प्रार्थना…
पार्वती घाट पर वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ हवन
महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा हवन का आयोजन किया गया। बल्केश्वर पार्वती घाट स्थित साकारात्मक भवन में वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुए हवन में सभी सदस्यों ने आहूति दी व महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे लगाए। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी का स्वरूप बने हरिओम बंसल व रामवती बंसल ने पूजन कर किया।

कुलदेवी लक्ष्मी से की प्रार्थना
हवन के बाद सभी सदस्यों ने कोविड के नकारात्मक प्रभावों के समाप्त होने के लिए कुलदेवी लक्ष्मी माता से प्रार्थना की।अंत में आरती कर सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल, प्रकाशचंद अग्रवाल, डॉ. अशोक ग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रमन अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला, अनिल गोयल, मुकेशचंद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, महिला इकाई की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजना अग्रवाल, रितु गोयल, नीनू सिंघल, निशा सिंघल आदि उपस्थित थीं।
सम्मान समारोह व प्रतियोगिताएं आज
आज वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवन में सांस्कृतिक व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अग्रमाता-पिता, अग्रवंश शिरोमणी, हाईस्कूव व टर के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।