आगरालीक्स…(8 October 2021 Agra News) आगरा में महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में बिखरे संस्कृति के विभिन्न रंग. मेहंदी, सामान्य ज्ञान, आर्ट, डांस, फैंसी ड्रेस जैसे हुए कॉम्पटीशन…फोटोज देखें
अग्रवन में आयोजित हुआ समारोह
बुद्धिमता की कसौटी मापने के साथ कागज पर उकेरे गए चित्रों में भरे सतरंग भी थे। नृत्य और गायन की मस्ती तो वहीं मेहंदी के सुर्ख रंग और महक भी थी। अग्रबंधु समन्वय समिति बल्केश्वर द्वारा वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवन में महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व महिलाओं के लिए आयोजित मेहंदी, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, एकल नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मेधावियों को दिए गए सर्टिफिकेट
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष पूजन कर व दीप जलाकर किया। मार्गदर्शक वीके अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हाईस्कूल व इंटर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र देकर व प्रतियोगितों के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों में डॉ. डीवी अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, गिरीशचंद बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, पवन बंसल आदि उपस्थित थे। संचालन नूतन अग्रवाल ने किया।
मुकुट पहनाकर किया अग्रमाता-पिता का सम्मान
इस अवसर पर अग्रमाता-पिता कुंती देवी अग्रवाल व अग्रपिता नंदराम अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी की स्वरूप हरिओम बंसल, रामवती बंसल व अग्रवंश शिरोमणी डॉ. सुदर्शन सिंघल का सम्मान मुकुट पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक ताराचंद मित्तल, मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष प्रकाशचंद अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रमन अग्रवाल, अनिल गोयल, मुकेशचंद अग्रवाल, अमित ग्वाला, रवि अग्रवाल, महिला काई की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रितु गोयल आगि उपस्थित थीं।