आगरालीक्स..Video (..News 10th October 2021).. आगरा में अपने पति के साथ डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची।होटल अमर विलास से गोल्फ कार्ट से ताजमहल के लिए हुई रवाना, ढ़ोल नगाड़े और मयूर नृत्य के साथ किया गया स्वागत।
आगरा में शनिवार को विशेष वायुयान से डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंची, यहां उनका स्वागत किया गया, वहां से वे होटल अमर विलास पहुंची।
ताजमहल का पति के साथ दीदार
रविवार सुबह 10.15 बजे डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ गोल्फ कार्ट से होटल अमर विलास से ताजमहल के लिए निकली, ढ़ोल नगाड़े और मयूर नृत्य के साथ किया गया स्वागत। ताजमहल के पूर्वी गेट से प्रवेश लेने के बाद वे मोहब्बत की निशानी दुनिया के सातवें अजूबे का अपने पति के साथ दीदार करेंगी, उन्हें गाइड द्वारा ताजमहल का इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी दी जाएगी।
धूप में दमक रहा ताज
जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है, धूप तेज होने लगी है और धूप में ताजमहल दमक रहा है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ डायना बेंच पर फोटो भी कराएंगी।
पर्यटकों के लिए ताजमहल है बंद
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के ताजमहल के विजिट के चलते सुबह 8.30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। रविवार को पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है, ऐसे में पर्यटक ताजमहल के गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं और पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।