आगरालीक्स .(Agra News 11th October)..आगरा में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी और भाजपा पार्षद के बीच विवाद, मारपीट और अभद्रता।
आगरा के शाहगंज स्थित जनकपुरी कॉलोनी में वार्ड 34 से भाजपा पार्षद आशीष पाराशर रहते हैं। रविवार को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की महानगर संयोजक प्रतिमा भार्गव फ्रेंडस कॉलोनी स्थित एडीए फ्लैट में रहने वाली महिलाओं की शिकायत लेकर पार्षद आशीष पाराशर के घर पहुंची। आरोप है कि पार्षद के भाई विवेक ने प्रतिमा भार्गव को धक्का देकर गिरा दिया, उनके साथ मारपीट की, इससे पैर में चोट आ गई। घर में मौजूद महिलाओं ने अभद्रता की, पुलिस ने प्रतिमा भार्गव को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पार्षद ने लगाए मां को धक्का देने का आरोप
पार्षद आशीष पाराशर का आरोप है कि एडीए फ्लैट के पास संघ का शिविर लगाने का कुछ लोग विरोध कर रहे थे, इसे लेकर प्रतिमा भार्गव घर पर मिलने आईं थी। आरोप है कि प्रतिमा भार्गव ने उनकी बुजुर्ग मां को धक्का मार दिया, इससे वे गिर गईं।
पार्टी कार्यालय पर कराई जाएगी सुलह
इस घटना के बाद प्रतिमा भार्गव और आशीष पाराशर थाने पहुंच गए। मगर, किसी ने तहरीर नहीं दी, भाजपा पदाधिकारियों ने उनसे संपर्क किया, कहा कि पार्टी कार्यालय पर सुलह कराई जाएगी। सीओ लोहामंडी का मीडिया से कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।