आगरालीक्स…(13 October 2021 Agra News) आगरा में त्योहार से पहले सोना होने लगा महंगा. जानिए बुधवार को क्या रहा आगरा में सोना और चांदी के भाव…
सोना 47 हजार से ऊपर
जैसे—जैसे त्योहारों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे—वैसे सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आगरा में बीते दिनों सोना 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था लेकिन नवरात्र में इसके रेट में फिर से बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है. बुधवार को भी आगरा में सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाजार भाव से मिले अपडेट के अनुसार आगरा में सोने के भाव 47215 पर खुले. दोपहर को इनका उच्चतम रेट 47377 तक पहुंच गया जबकि दिनभर में सबसे कम 47131 रुपय्र प्रति दस ग्राम तक आ गया. हालांकि दोपहर तीन बजकर 46 मिनट पर सोने के भाव 47198 रुपये प्रति दस ग्राम पर जाकर बंद हुए.
चांदी 61 हजार से ज्यादा
इधर चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी जारी है. आगरा में 60 हजार रुपये किलो तक से नीचे तक पहुंच गई चांदी के भाव भी त्योहार के आते—आते बढ़ना शुरू हो गए हैं. बुधवार को चांदी का भाव आगरा में 61760 पर खुला. इसका उच्चतम रेट 62199 रुपये हो गया, जबकि न्यूनतम रेट 61757 रहा. हालांकि बाजार बंद होने के समय चांदी के भाव 61586 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.