आगरालीक्स…(14 October 2021 Agra News) आगरा के युवा समाजसेवी ने मिसाल पेश की है. मार्केट में सीसीटीवी लगवाए. व्यापारी और ग्राहकों के लिए बाजार को अनुकल बना रहे हैं या यूं कहें कि वे ‘मेरे शहरवासी मेरी जिम्मेदारी’ का फर्ज निभा रहे हैं.
समाजसेवा में युवाओं की अहम भूमिका
कोरोनाकाल में लोगों ने भले ही दुख और परेशानी का सामना किया हो लेकिन इस कोरोनाकाल में ही परेशान लोगों की मदद करने वाले समाजसेवा के कई ऐसे रूप देखने को मिले हैं जिन्होंने अपनी तरफ से लोगों की परेशानी दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया है. ये तो बात कोरोनाकाल की है लेकिन असल में आज का युवा अपनी जिम्मेदारियों को भी समझता है. कुछ ऐसा ही काम करते हैं आगरा के राजा मंडी में रहने वाले युवा कारोबारी व समाजसेवी अंकित वर्मा. समाजसेवा में भागीदारी करने वाले अंकित वर्मा का मानना है कि मेरे शहरवासी मेरी भी जिम्मेदारी. इनका कहना है कि सरकार, शासन और प्रशासन का तो काम ही है लोगों को सुरक्षा, सुविधाएं प्रदान करना. लेकिन समाजसेवियों और युवाओं की भी उतनी ही जिम्मेदारी होती है अपने शहर के लोगों के लिए.
प्रशासन के सहयोग से मार्केट में लगवाए कैमरे
अंकित वर्मा ने राजा की मंडी बाजार की सुरक्षा के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. इसका सारा सिक्योरिटी सेटअप राजा मंडी बाजार स्थित चौकी में लगाया गया. उन्होंने बताया कि उस समय चौकी इंचार्ज अशोक कुमार के कार्यकाल में ये काम किया गया. अंकित वर्मा का कहना है कि हमारा प्रयास लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा का रहा है और आगे भी हम प्रयास कर दूसरे बाज़ारो में भी जल्द कैमरे लगाने का कार्य करेंगे.