आगरालीक्स …(Agra News 15th October )आगरा दिल्ली हाईवे सात करोड़ के मोबाइल की लूट, ग्रेटर नोएडा से बंगलुरू के लिए कैंटर से जा रहे रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
ओप्पो मोबाइल कंपनी के मैनेजर सचिन मानव के अनुसार, पांच अक्टूबर की सुबह सात बजे ग्रेटर नोएडा से बेंगलूरू के लिए कैंटर रवाना हुआ। कैंटर में रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल थे, इन मोबाइल की कीमत करीब सात करोड़ है। कैंटर को मानिकपुर, फर्रुखाबाद निवासी चालक मुनीष यादव चला रहा था। पांच अक्टूबर की शाम को आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह थाना क्षेत्र में ट्रक पहुंचा। ट्रक में दो लोग सवारी के रूप में बैठ गए।
ड्राइवर को बंधकर बनाकर लूटे मोबाइल
कैंटर को चालक मुनीष यादव चला रहा था और बदमाश सावरी बनकर बैठे हुए थे। पांच अक्टूबर की रात 10 बजे झांसी के बबीना टोल को पार करते ही बदमाशों ने चालक के सिर पर चादर डालकर तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। बदमाशों ने मुनीष को मध्य प्रदेश के मानपुर थाने के गांव सोमरसा जिला श्योपुर में फेंक दिया और कैंटर लेकर भाग गए। बदमाशों ने कैंटर से ओप्पो और रियलमी मोबाइल निकाल लिए और कैंटर को सोमरसा क्षेत्र में छोड़कर भाग गए।
फरह में दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में एडीजी राजीव क्रष्ण के निर्देश पर थाना फरह में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।