आगरालीक्स …Agra News 20th October) आगरा पहुंची कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में मौत होने पर अरुण के परिजनों से मिलीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुई सार्वजनिक।
.आगरा में 17 अक्टूबर को थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपये कैश चोरी हो गया था, इस मामले में 19 अक्टूबर को पुलिस ने लोहामंडी निवासी सफाई कर्मचारी अरुण को अरेस्ट कर लिया। अरुण थाने में सफाई करता था, रात में पुलिस अरुण को साथ लेकर उसके घर चोरी किए गए रुपये जब्त करने पहुंची, अरुण की तबीयत बिगड़ गई निजी अस्पताल ले गए वहां म्रत घोषित कर दिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ, पोस्टमार्टम हाउस पर कई घंटे हंगामा चला। एसएसपी मुनिराज जी ने अरुण को लेकर कैश जब्त करने गए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया, 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ।
रात 11 बजे अरुण के परिजनों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
कांग्रेस की यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनउ से आगरा के लिए निकली लेकिन उन्हें रोक दिया गया। शाम को उन्हें आगरा जाने की अनुमति दी गई। प्रियंका गांधी रात में आगरा पहुंची। रात 11 बजे लोहामंडी में अरुण के परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी के पहुंचते ही भीड़ उमड़ पड़ी, बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक
अरुण के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से कराया गया, शव की वीडियोग्राफी भी कराई गई। एसएसपी मुनिराज जी ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैरों में खरोंच और नितम्ब पर निशान मिले हैं। यह हाल के और पुराने भी हो सकते हैं। किसी और अंग में कोई चोट का निशान नहीं मिला है जिससे मौत हो सकती है। मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया है, इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।