Monday , 23 December 2024
Home आगरा Free Wi-Fi facilities in Agra starts on 30 October, Agraits will get free internet here…know full details
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Free Wi-Fi facilities in Agra starts on 30 October, Agraits will get free internet here…know full details

आगरालीक्स…(26 October 2021 Agra News) आगरा में लोगों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा. 30 अक्टूबर से जोन के 100 स्थानों पर पाएं फ्री इंटरनेट का लाभ. कहां—कहां, कितनी देर, क्या होगी स्पीड..कितने लोग कर सकेंगे यूज…जानिए पूरी डिटेल

आगरा में अब लोगों को हर 500 मीटर यानी आधा किलोमीटर के दायरे में बीएसएनएल की ओर से फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. आगरा जोन की समस्त नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में 100 स्थानों पर 30 अक्टूबर से लोगों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इनमें ताजमहल से लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और सुहागनगरी फिरोजाबाद भी शामिल है. हर आधा किलोमीटर पर वाईफाई हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने इसकी जानकारी और निर्देश देते हुए इस सुविधा को 30 अक्टूबर से शुरू करने के लिए कहा है.

यहां—यहां मिलेगी सुविधा
आगरा, अलीगढ़, मथुरा—वृंदावन, फिरोजाबाद नगर निगम में 5 से 10 स्थानों पर मिलेगा फ्री वाईफाई
अछनेरा, बाह, एत्‍मादपुर, फतेहपुरी सीकरी, शमशाबाद, कोसीकलां, कासगंज, सोरों, गंजडुंडवारा, एटा, अलीगंज, जलेसर, मारहरा, मैनपुरी, टूंडला, स‍िरसागंज, श‍िकाेहाबाद, अतरौली व स‍िकंदराराऊ नगर पाल‍िका में दो से पांच स्‍थान
आगरा जोन प्रत्‍येक नगर पंचायत में एक-एक स्‍थान पर यह सुव‍िधा म‍िलेगी.

ये होंगे मुख्य स्थान
फ्री वाईफाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाॅक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी.

आगरा में यहां—यहां मिलेगा फ्री इंटरनेट
भगवान टाकीज, संजय प्लेस, सूरसदन, कमला नगर, खंदारी, ताजगंज, आइएसबीटी, कलक्‍ट्रेट, रामबाग व हरीपर्वत चौराहा.

इतनी मिलेगी स्पीड
आगरा नगर आयुक्‍त न‍िख‍िल टीकाराम ने बताया कि फ्री वाईफाई की सुविधा एक दो दिन में शुरू कर दी जाएगी. उपरोक्त स्थानों पर वाईफाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे. इनमें से पांच हॉट स्पॉट 200 एमबीपीएस की स्‍पीड होगी, जबक‍ि अन्‍य की स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी. उन्होंने बताया​कि अभी हर आधा किलोमीटर के दायरे में ये सुविधा होगी लेकिन आने वाले समय में हर 100 मीटर के दायरे में लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.

इतना मिलेगा डेटा
नगर आयुक्त के अनुसार हर व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा. रोज अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा.

एक वाईफाई से 300 लोग होंगे कनेक्ट
नगर आयुक्त के अनुसार हर शहर में लगने वाले दस वाईफाई स्पॉट पर प्रति वाईफाई स्पॉट 300 लोग नेट यूज कर सकेंगे. यानी आगरा में दस स्थानों पर एक साथ तीन हजार लोग नेट यूज कर सकेंगे.

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
नगर आयुक्‍त के अनुसार इस सुविधा के लिए एक एप बनाया गया है, जिसके जरिये यूजर अपनी केवाईसी की डिटेल भरने के बाद इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए यूजन के फोन पर एक ओटीपी आएगा और मुफ्त इंटरनेट का कनेक्शन चालू हो जाएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kidney Transplant start in SNMC, Agra in 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से गुर्दा प्रत्यारोपण...

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...