आगरालीक्स….( 27 October 2021 News) बाइक पर 4 साल तक के बच्चों के लिए हेलमेट होगा जरूरी. स्पीड रखनी होगी इतनी. नियम बना रही सरकार. सुझाव भी मांगे…आप भी दें अपनी राय
अगर आपके साथ बाइक पर 4 साल तक का बच्चा बैठा है तो उसके लिए हेलमेट भी जरूरी होगा और आपकी बाइक की स्पीड भी निर्धारित होगी. सरकार जल्द ही इसको लेकर नियम बनाने जा रही है. इसका उददेश्य हादसों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसका प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि बाइक सवार यह तय करेगा कि उसके पीछे बैठै 9 महीने से 4 साल तक की उम्र के बच्चे ऐसा हेलमेट पहने हों जो उनके सिर पर फिट बैठता हो.
सरकार ने मांगे सुझाव
सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बनाए जा रहे इन नियमों पर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं और आपत्तियां भी. ंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी को इस बारे में कोई सुझाव हो या ऐतराज हो तो ईमेल-पत्र के जरिए बता सकते हैं.
इकर से अप्रूव होगा हेलमेट
इस नियमों में ये भी कहा गया है कि बच्चों जो हेलमेट पहनेगा वह भारतीय मानक ब्यूरो (इकर) से अप्रूव भी होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो चालक के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
सेफ्टी हार्नेस भी होगा जरूरी
इस बारे में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट किया है- इसमें कहा गया है कि ड्राइवर से बच्चे को जोड़ने के लिए एक सेफ्टी हार्नेस लगाना जरूरी है. सेफ्टी हार्नेस बच्चों को पहनाया जाता है जो काफी एडजस्टेबल और बनियान टाइप की होती है. इसमें एक जोड़ी स्ट्रैप होते हैं जो बनियान से जुड़े होते हैं और एक शोल्डर लूप होता है, जिसे ड्राइवर पहनता है. इससे बच्चे के शरीर का ऊपरी हिस्सा ड्राइवर से जुड़ा रहता है.