आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) आगरा कोरोना का आज भी कोई मरीज नहीं मिला लेकिन हर रोज डेंगू के 10 से अधिक केस आ रहे हैं. कोरोना फ्री होने की ओर आगरा, जानिए लेटेस्ट अपडेट
आगरा में अब सिर्फ दो कोरोना मरीज
आगरा एक बार फिर से कोरोना फ्री होने की ओर आ गया है. अक्टूबर की शुरुआत में आगरा में एक भी कोरोना का मरीज नहीं था लेकिन इसके बाद कोरोना के मरीज फिर से मिले और आगरा में कोरोना के मरीज धीरे—धीरे बढ़ने लगे. लेकिन अब धीरे—धीरे फिर से आगरा कोरोना फ्री होने की ओर आ गया है. प्रशासन ने बुधवार को इसका अपडेट जारी किया है. प्रशासन के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 4940 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, जबकि इस दौरान एक मरीज इस बीमारी से ठीक हुआ है. आगरा में इस समय केवल दो ही कोरोना मरीज हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25765 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25305 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. जिले में अब तक 458 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
हर रोज डेंगू के 10 से अधिक केस
आगरा में बुखार और डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर रोज डेंगू के केस मिल रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती हैं, लेकिन सभी मरीजों में डेंगू घातक नहीं हो रहा है। कुछ ही मरीजों में डेंगू घातक है।
डेंगू के ये लक्षण हैं घातक
तेज बुखार आने के साथ उल्टी होने लगे
शरीर के किसी भी अन्य से ब्लीडिंग शुरू हो जाए, मुंह, नाक, पेशाब के रास्ते से ब्लीडिंग हो सकती है
बेहोशी छाने लगे
पेट में दर्द और सांस लेने में परेशानी हो
क्या करें
डेंगू के मरीज बुखार के लिए पैरासीटामोल की टैबलेट ही लें। इसके साथ ही पानी का अधिक से अधिक सेवन करें, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो। डेंगू के मरीजों में उल्टी होने से पानी की कमी हो जाती है। प्लेटलेटस कम होने लगती हैं।डॉक्टर से इलाज कराएं मेडिकल स्टोर और अपनी तरफ से कोई दवा न लें।