आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) आगरा में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीर स्टूडेंट गिरफ्तार. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई. पुलिस को मिले साक्ष्य…
बिचपुरी कैंपस में कश्मीरी छात्रों पर आरोप
आईसीसी टी—20 विश्व् कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर देश में कई जगह जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं. #agra आगरा में भी आरबीएस #RBS Agra के बिचपुरी कैंपस #bichpuricampus में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों #kashmiristudentsagra द्वारा पाकिस्तान की जीत #pakistanwin का जश्न मनाया गया है. व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत पर बधाई संदेश भी भेजे गए हैं. ये मामला गरमा गया. देर रात थाना जगदीशपुरा में आरोपी आरबीएस बिचपुरी में इंजीनियरिंग के तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों के वाट्सएप स्टेटस और चैटिंग के साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कैंपस पर पहुंचकर आरोपी छात्रों को अरेस्ट करने की मांग की गई और नारेबाजी भी की गई थी. कॉलेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को कल ही निलंबित कर दिया था.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अरशद युसूफ
इनायत अल्ताफ
शाैकत अहमद गनी
देश में कई जगह आए मामले सामने
आईसीसी टी—20 विश्व कप में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद देश के कई शहरों से जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विरेंद्र सहवाग ने भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न में पटाखे फोड़े गए हैं, जिसके बाद उनके साथी गौतम गंभीर ने भी इसका समर्थन किया था. बीते रोज राजस्थान में भी एक शिक्षिका द्वारा व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत की बधाई दी थी जिसका स्टेटस वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उक्त टीचर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया.