आगरालीक्स…(5 November 2021 Agra News) आगरा में दिवाली के बाद तेजी से गिरा तापमान. सुबह धुंध छाई रही. अधिकतम तापमान 4 डिगी से भी नीचे…जानिए आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान
शुक्रवार को इतना रहा तापमान
आगरा में दिवाली के बाद आज सुबह से ही सर्दी का अच्छा खास अहसास होना शुरू हो गया है. सुबह के समय हाइवे पर धुंध भी दिखाई दी. सुबह करीब नौ बजे तक सर्दी का अहसास होता रहा. इसका असर तापमान पर भी पड़ा. आगरा के तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेलिसयस रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेलिसयस रहा. इसका आज रात तक 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे—धीरे तापमान ओर कम होगा. दिन के समय में भी सर्दी का अहसास होगा.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. हालांकि शनिवार को सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है. इसके बाद तापमान में कमी आएगी.