आगरालीक्स..(27 November 2021 Agra News) आगरा में एक और शादी में से 20 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी. इस रिसोर्ट में थी शादी. सीसीटीवी चेक किए तो वो खराब निकले. रिसोर्ट मालिक व कर्मचारियों पर मुकदमा
शादियों में लगातार हो रही चोरी
आगरा में शादी समारोहों से गहने चोरी होने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. लगातार लाखों रुपयों के गहनों से भरे बैग चुटकी में पार हो रहे हैं और शादी समारोहों में हलचल मच जाती है. मुकमदा दर्ज कर दिया जाता है लेकिन ये वारदातें अभी भी जारी हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ आगरा में फिर से. मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मधु रिसोर्ट का है. यहां शुक्रवार रात को एक शादी समारोह था. जयमाला हो रही थी कि उसी वक्त वर पक्ष के पास मौजूद गहनों से भरा बैग चोरी हो गया. शादी समारोह में हलचल मच गई.
बैग में थे 20 लाख रुपये के गहने
दरअसल एटा के रहने वाले विनोद कुमार दिल्ली सचिवालय में सीजीओ हैं. शुक्रवार को उनके बेटे की बारात आगरा के सिकंदरा स्थित मधु रिसेार्ट में आई थी. वधु पक्ष की ओर से यह रिसोर्ट बुक करायागया था. मीडिया को दी जानकारी के अनुसार विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब एक बजे जयमाला की रस्म चल रही थी. वे अपने मेहमानों को विदा कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपने पास रखा गहनों से भरा बैग रिसेप्शन पर रख दिया. दो मिनट बाद जब उन्होंने वापस बैग लेने को नजर की तो बैग गायब था. ये देखते ही उनके होश उड़ गए.
सीसीटीवी निकले खराब
विनोद कुमार के अनुसार जिस वक्त बैग चोरी हुआ उस वक्त वहां पर कर्मचारी राजेन्द्र सुनार, सनी, गार्ड राजपाल शर्मा, राहुल, जितेंद्र और गौरव थे. उन्होंने बैग को लेकर कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने के बारे में बताया. इसके बाद सीसीटीवी चैक किए गए तो पता चला कि जिस जगह से बैग चोरी हुआ था वहां का सीसीटीवी खराब था.
रिसोर्ट मालिक पर मुकदमा
विनोद कुमार ने इस मामले में होटल मालिक गिर्राज बंसल और उनके कर्मचारियों पर साजिश के तहत गहनों से भरा बैग चोरी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खराब किए गए जिससे कि चोरी का पता नहीं चल सके. विनोद कुमार के अनुसार बैग में करीब 20 लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये कैश थे. इस संबंध में उनहोंन थाना सिकंदरा में रिसोर्ट मालिक और आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.