आगरालीक्स..(28 November 2021 Agra News) आगरा में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन कथा कर संगतों को किया निहाल…
गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा में रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश गुरुपुरब बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया. जिसमे अखंड कीर्तनी जत्थे ने आसा दी वार, अजीत नगर की संगत ने मिल के हर जस कीर्तन और पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई जगप्रीत सिंह जी खन्ने वालो द्वारा हर जस कीर्तन कथा कर संगतो को निहाल किया.
जिथे बाबा पैर धरे, पूजा आसण थापन सोआ…., सा धरती भई हरियावली जिथे मेरा सतगुरु बैठा आये……. हर मन तन बसिया सोई जय जयकार करे सब कोई. कीर्तन के उपरांत अरदास हुकमनामा सुन के गुरु घर दिया खुशिया प्राप्त की. समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर वरतया. जिसमे परमातमा सिंह अरोड़ा जी, दलजीत सिंह, जॉनी वीर, जग्गा जी, लकी जी , हरसिमरन सिंह जी, दिनेश अरोड़ा जी, गुरु सेवकश्याम भोजवानी जी,मनोज नोतनानी अमन प्रीत सिंह जी और समूह गुरु प्रेमी उपस्थित रहे.