आगरालीक्स….(29 November 2021 Agra News) आगरा—दिल्ली हाइवे पर सड़क हादसा. ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, टेम्पो कार के ऊपर चढ़ा. दो की मौत. चार घायल
मथुरा में हुआ एक्सीडेंट
आगरा दिल्ली हाइवे पर सोमवार सुबह एक्सीडेंट हो गया. मथुरा के थाना हाइवे अंतर्गत बाजना पुल पर एक कार खड़ी हुई थी. कार में कुछ खराबी आ गई थी और चालक कार को देख रहा था. बताया जाता है कि पुल पर लोडर एक ट्रक की टककर से टैम्पों कार के ऊपर चढ़ गया. हादसे में दो की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
कार हो गई थी खराब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाइवे थाना क्षेत्र के बाजना पुल पर एक कार खराब हो गई थी. कार चालक अंकित निवासी रामनगर आगरा कार को चेक रहा था. तथी हाइवे के गांव आजमपुर में रहने वाले लल्लूराम लोडर टेंपो में सब्जियां लाद कर सब्जी मंडी जा रहा था. टेम्पोमें गांव के ही श्याम बिहारी और दो महिलाएं सुक्खो व अनारो थीं. बताया जाता है कि दिल्ली की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टेम्पों में टक्कर मार दी जिस के कारण टेम्पो खड़ी कार से जा टकराया. टेंपो की चपेट में कार चालक अंकित भी आ गया. हादसे में कार चालक अंकित व टेम्पो चालक लल्लू राम की मौत हो गई. दो महिलाएं सहितचार लोग घायल हुए हैं. चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.