आगरालीक्स…(29 November 2021 Agra News) आगरा में बड़ा हादसा. बाइक पर शादी से लौट रहे तीन युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत. एक देने आया था टेट का एग्जाम. कैंसिल होने पर आगरा ही रुक गया…
जयपर हाइवे पर हुआ हादसा
आगरा में जयपुर हाइवे पर पथौली के पास दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार रात को शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई. तीन में से दो युवक आपस में मौसेरे भाई थे जबकि एक मथुरा का रहने वाला था. वो भी इनका रिश्तेदार था. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों युवकों की मौत से घर में कोहराम मच गया है. सोमवार शाम को तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
शादी में शामिल होने गए थे तीनों
तीनों मृत युवकों के नाम 17 वर्षीय गोलू पुत्र विष्णु निवासी किशोरपुरा, 18 वर्षीय प्रिंस पुत्र संजय निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर तीन और 25 वर्षीय शेर सिंह निवासी नगला बली मथुरा बताया गया है. गोलू और प्रिंस आपस में मौसेरे भाई हैं. वहीं शेर सिंह मथुरा का रहने वाला इन्हीं का रिश्तेदार है जो कि आगरा में टेट का एग्जाम देने के लिए आया था लेकिन एग्जाम कैंसिल होने के कारण यही रुक गया. रात को तीनों बाइक पर मलपुरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. बताया जाता है कि रात करीब साढ़े 12 बजे पथौली के पास इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई.
- 29 November 2021 Agra News
- Accident in Agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra Jaipur highway
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- death in Accident in Agra
- Pathauli Agra
- Road accident in Agra
- Three youths died in road accident after returning from marriage in Agra...#agranews