आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में सिपाही ने 112 नंबर पर फोन किया. मेरी बेटी का लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हो गया है अपहरण. दो बाइक सवार ले गए…मच गया हड़कंप
112 नंबर पर किया कॉल
आगरा पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब 112 नंबर पर लखनऊ एक्सप्रेस वे से एक 9 साल की बच्ची के अपहरण की सूचना पहुंची. फोन करने वाले ने खुद को बेटी का पिता बताया और मथुरा पुलिस में सिपाही कहा. उसने फोन पर कहा कि उसकी बच्ची को बाइक सवार युवक ले गए हैं. दिनदहाड़े बच्ची के अपहरण की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी. लेकिन बाद में मामला अपहरण का नहीं निकला.
कुछ ऐसा है मामला
मामला कुछ ऐसा है कि इटावा के चौबिया गांव में सुधीर कुमार रहते हैं. सुधीर कुमार पुलिस में सिपाही हैं और इस समय मथुरा में तैनात हैं. बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को वह अपनी पत्नी, छोटे भाई की पत्नी और 9 साल की बेटी अनन्या को बाइक से मथुरा लेकर आ रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो बाइक सवार युवकों ने सिपाही को टोककर उनकी बेटी के गिरने की आशंका जताई. इस पर सुधीर कुमार ने बच्ची को बाइक सवार युवकों की बाइक पर बिठा दिया. दोनों बाइकें साथ—साथ चल दीं, लेकिन कुछ देर में युवकों ने अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी और वो आगे निकल गए. इधर सुधीर कुमार उनको तलाश रहे थे लेकिन दोनों बाइक सवारों का कुछ पता नहीं चला और वो दिखाई ही नहीं दिए.

आशंका पर कर दिया 112 पर कॉल
इस पर उन्हें बच्ची के अपहरण की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर बच्ची के अपहरण की सूचना दे दी. इधर पुलिस भी बच्ची के अपहरण होने की सूचना मिलते ही एक्टिव हो गई. लेकिन बताया जाता है कि इस बीच बाइक सवार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बटेश्वर कट के पास पहुंच गए. जब उन्होंने सुधीर कुमार को पीछे आता हुआ नहीं देखा तो उन्होंने बेटी से नंबर लेकर सुधीर कुमार को कॉल किया और कहा कि आप कहां पीछे रह गए हम आपको यहां पर इंतजार कर रहे हैं. ये सुनते ही सुधीर कुमार की जान में जान आई. इसके बाद वो उस कट पर पहुंच गए जहां बाइक सवार उनकी बेटी के साथ थे. थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि मामला अपहरण का नहीं है. बाइक सवार उनका इंतजार कर रहे थे और उन्होंने खुद कॉल किया. फिर भी पूछताछ की जा रही है.