आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में नंदीश्वर द्वीप महामंडल विधान के छठवें दिन 540 अर्घ्य संगीतमय में भगवान को समर्पित किए गए…पढ़िए मुनिश्री ने क्या दिए प्रवचन
विधि विधान के साथ हो रहा आयोजन
गुरुवार को कमला नगर डी ब्लॉक में इन दिनों श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित पार्क में श्री नंदीश्वर द्वीप महामंडल विधान का आयोजन अर्हंयोग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में पूरे विधि विधान के साथ किया जा रहा है. विधान के छठवें दिन ब्रह्मचारी राकेश जैन के निर्देशन में पूरे विधि विधान के साथ 540 अर्घ्य संगीतमय में भगवान को समर्पित किए गए. इस कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन मनोज कुमार जैन एव मिलिन्द जैन एवं बांकलीवाल परिवार ने किया. मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य प्रमुख चाइल्ड स्पैस्लिस्ट डाक्टर राजीव जैन एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संधी जैन को मिला.

देव और इंद्र के प्रकार और उनके वाहनों का किया सुंदर वर्णन
विधान के दौरान मुनि श्री ने नंदीश्वर द्वीप कि चारों दिशाओं के पर्वतों पर विराजमान जिन प्रतिमाओं का सुंदर वर्णन करते हुए देव और इंद्र के प्रकार एवं उनके वाहनों का सुंदर वर्णन करते हुए भक्ति करने का सही तरीका भक्तों को बताया. विधान के दौरान भवनवासी देव ज्योतिषी देव व्यंतर देव एवं वैमानिकी देव भी किस प्रकार भगवान की भक्ति करते हैं. उसका सुंदर वर्णन भी मुनि श्री ने अपने प्रवचनों के माध्यम से खास तौर पर युवाओं में जैन धर्म के प्रति बढ़ते आकर्षण को लेकर युवा शक्ति की विशेषताओं के बारे में बताया. इस दौरान मुनि श्री ने शास्त्रीपुरम में बनने जा रहे हैं भगवान श्री पार्श्वनाथ के मंदिर का उदाहरण अपनी धर्म सभा के दौरान सभी के समक्ष रखा. इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी जगदीश प्रसाद जैन,अनिल जैन नरेश जैन,सुरेश पांडया,हरीश जैन,सुनील मोहन जैन,राकेश बजाज,जीवन जैन अहिंसा,वीरेन्द्र जैन,विशाल जैन,नीरज जैन, कैलाश जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,सुवीणा जैन,ममता जैन ज्ञानोदय क्लब के सदस्य एव समस्त सकल दिगंबर जैन समाज कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.