आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में डॉक्टरों की संस्था ‘आईएमए’ ने सीईए एक्ट का किया विरोध. कहा—इससे मरीज के इलाज का खर्चा कई गुना बढ़ेगा…
सीईए के विरुद्ध सभी पद्यतियों के चिकित्सक लामबद्ध
गुरुवार को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट ( सीईए ) के विरोध में आईएमए भवन तोता के ताल लोहामंडी पर डा. जेएन टंडन की अंध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में डेंटल एसोसिएशन , होम्योपैथिक एसोसिएशन व आयुर्वेदिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लेकर एकजुटता दिखाई तथा रोष व्यक्त किया. इस मीटिंग में चिकित्सकों ने सरकार के इस जन विरोधी एक्ट पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इससे जनता को उसके सीमित संसाधनों से सम्भव नहीं होगा और वह बिना इलाज तड़पता रहेगा. तय किया गया कि जनता को जागरूक किया जायेगा क्योंकि इससे इलाज का खर्चा कई गुना बढ़ने जा रहा है.

ये लोग रहे उपस्थित
मीटिंग में उप्र आईएमए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. सुधीर धाकरे, कमेटी के सदस्य डा. संजय कुलश्रेष्ठ, सचिव डा. अनूप दीक्षित, डा. मनोज शर्मा, डा. यश कौशल, डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. ख़ुशहाल सिंह, डा मोहित गुप्ता, होम्योपैथिक डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डा. अतः पाल, डा. सचिन गोयल, डा. पंकज त्रिपाठी, डा. अजीत शर्मा, डा. अरुण सेंगर, डा. डीएस वर्मा, डा. गोविंद पाल उपस्थित रहे. सभा का संचालन आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डा. ओपी यादव ने किया.