इस साल मौसम का मिजाज अचानक से बदल रहा है, सर्दियों में गर्मी का अहसास कराने के बाद जनवरी में कोहरा छाने लगा। फरवरी में भी सर्दी रही, लेकिन फरवरी के अंत तक पारा चढने लगा और तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया। मार्च में गर्मी का अहसास होने के साथ ही पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया। मगर, शनिवार को अचानक से मौसम बदल गया। आगरा के आस पास के जिलों में सुबह से बारिश और ओले पडने लगे। वहीं, आगरा में बादल छाए रहे, हालांकि दोपहर में धूप निकली। शाम होते ही मौसम बदलने लगा, रात करीब आठ बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। कई इलाकों में बिजली कडकने के साथ तेज बारिश हुई और तेज हवाएं चलने लगी। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
सुबह भी हुई बारिश
शनिवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश हुई, इसके चलते सुबह से ही बादल छाए रहे। दयालबाग, एमजी रोड, संज प्लेस, कमला नगर में तेज बारिश हुई। रात तक बारिश होती रही।
आज मौसम रहेगा गर्म
रविवार को मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा, तापमान बढने के साथ धूप भी निकलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Leave a comment