आगरालीक्स…(12 December 2021 Agra News) आगरा में खुलकर बोला वैश्य समाज…यूपी में भाजपा की सरकार तो चाहते हैं लेकिन इस बार वन—वे नहीं चलेगा.. इतनी सीटें चाहिए समाज को…
विधानसभा चुनाव में 106 सीटों की दावेदारी का बजा बिगुल
वैश्य समाज भजपा की सरकार तो चाहता है लेकिन अब वन वे नहीं चलेगा। देश और प्रदेश की प्रगति की चाबी वैश्यों के पास है, लेकिन सबसे अधिक टैक्स भरने और समाजिक सहयोग करने के बाद भी हमारे हिस्से में सिर्फ वोट देना आया है। वैश्य समाज के समर्थन के बिना लखनऊ में सरकार नहीं बनेगी। हाथ पर हाथरखकर बैठने वालों का समय नहीं। आवाज बुलंद करनी होगी। तीन प्रतिशत की हिस्सेदारी वाले सत्ता सुख भोग रहे हैं और हम 22 प्रतिशत के बावजूद सिमट रहे हैं। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने एमडी जैन इंटर कालेज में आयोजित विशाल वैश्य महाकुम्भ में वैश्यों को अधिकारों के लिए एकत्र होने के आह्वान के साथ यह बात कही।
रथयात्रा लक्ष्य 2022 का आगरा में भव्य स्वागत
40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा लक्ष्य 2022 के साथ आज उन्होंने ताजनगरी में प्रवेश किया। कहा कि हमें अधिकारों से वंचित रखा गया इसलिए रथयात्रा निकालनी पड़ी। सभी पार्टियों से हमारी दावेदारी प्रदेश के 106 विधानसभा सीटों पर है। आगरा में उत्तर, दक्षिण, खेरागढ़ व फतेहपुर सीकरी सीट पर वैश्य समाज की दावेदारी है। जो पार्टी वैश्य समाज को चुनेगी, वैश्य समाज उसे चुनेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर शहीद बिपिन रावत व विंग कमान्डर पृथ्वी सिंह चौहान सहित 11 सैनिकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। संचालन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मुरारीप्रसाद अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, मेयर नवीन जैन, राकेश गर्ग, नितेश अग्रवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, विनीत अग्रवाल, नितिन गुप्ता, रामकिशन अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, सुरेशचंद अग्रवाल, संजीव वाष्णेर्य, संजय अग्रवाल, अमित बंसल, उमेश अग्रवाल, छीकरमल अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, शैलू, ममता अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, हरिओम, अवधेश अग्रवाल, सुनील विकल, अतुल अग्रवाल, नितिन गुप्ता, पवन अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता आदि उपस्तित थे।
तीन प्रतिशत वाले भोग रहे सत्ता सुख, 22 पर्तिशत वाले पिछड़ रहे
डॉ. सुमन्त गुप्ता ने वैश्य समाज को जागरूक करते हुए कहा कि तीन प्रतिशत आबादी वाले नेता पहले बीजेपी से मोहब्बत कर सत्ता का भोग करते है। मोहब्बत टूटी तो दूसरी जगह पहुंच गए। उनकी बिरादरी उनसे यह नहीं पूछती की टोपी का रंग पीले से लाल कैसे हो गया। उन्हें पार्टी से नहीं अपने नेता से मतलब है। जाट आंदोलन किसान आंदोलन 3 प्रतिशत वाले दिल्ली, उप्र की सरकार पगंल पांवड़े बिचा रही है। हम 22 प्रतिशत वाले पिछड़ रहे हैं।
अधिकारियों की रिश्वत बंद करा दें तो सब वोट भाजपा को
वैश्य महाकुम्भ को भाजपा की धारा में मोड़ने के प्रयास पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनीत अग्रवाल व मेयर नवीन जैन से डॉ. सुमन्त गुप्ता ने कहा कि सिर्फ अधिकारियों की रिश्वत बंद करा दें तो सारा वोट भाजपा को देने का वादा। कोरोना काल में व्यापार ठप होने पर भी वैश्य समाज समाज सेवा में सबसे आगा रहा, लेकिन सबसे अधिक उत्पीड़न भी वैश्य समाज का ही हुआ। बेवजह वैश्यों का उत्पीड़न हो सकता है तो अधिकारियों की जांच क्यों नहीं।
टिकैत के सुओं ने हरा दिया भारत सरकार को
आगरा। किसान आंदोलन में 26 जनवरी का काला अध्याय लिखा गया। लाल किले की गरिमा गिराई गई। राकेश टिकैत के आंसुओं में भारत सरकार को हरा दिया। अनुसूचित जाति अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं होगी। लेकिन एक समाज एकत्र होकर सड़कों पर उतार आया, हिंसात्मक आंदोलन हुए तो सरकार झुक गई। पहले गिरफ्तारी फिर जांच हो गई। केन्द्र सरकार ने कठोर कदम उठाए होते तो कृषि कानून वापस नहीं लेने पड़ते।
शहर के वैश्य बाहुल्य क्षेत्रों में रथयात्रा ने भ्रमण किया जागरूक
आगरा। विशाल सभा के आयोजन के बाद एमडी जैन इंटर कालेज से रथयात्रा ने घटिया चैराहा, फुलट्टी, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, अग्रसेन चौक, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, भैरों बाजार, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग में भ्रमण करते हुए एटा के लिए प्रस्थान किया। जगह-जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।