आगरालीक्स…(12 December 2021 Agra News) आगरा और उज्जैन के दो प्रोफेसर्स ने ऐसा सिस्टम तैयार कराया है जिससे एक ही मशीन से मरीज की हो सकेगी पूरी मॉनिटरिंग. सिस्टम को कराया पेटेंट
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्रोफेसर वीके सारस्वत और उज्जैन विवि के विक्रम विश्वविद्यायल के प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार सिंह ने ऐसा सिस्टम तैयार कराया है जिसमें कोविड के मरीजों की सेहत को मॉनिटर किया जा सकेगा. इस सिटम में एक ही मशीन से मरीज की पूरी मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी. आईओटी आधारित इस हेल्थ मोनिटरिंग सिस्टम को पेटेंट मिला है.
मिलकर किया काम
इस संबंध में प्रो. वीके सारस्वत ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि एमओयू के तहत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कम्प्यूटर विज्ञान संस्थान संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह और सहयोगी शिक्षकों के साथ मिलकर इसे तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि आईओटी आधारित इस सिटम से कोविड 19 मे मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित देखरेख में काफी सुगमता मिलेगी. यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा. बता दें कि विश्वविद्यालय और सहयोगी संस्थानों के द्वारा विकसित इस मॉडल को हाल ही में इंडियन पेटेंट जर्नल में प्रकाशित किया गया.

ये मिलेगी सुविधा
प्रो. सारस्वत ने बताया कि इस सिस्टम से एक ही मशीन से कई सारे टेस्ट किए जा सकेंगे. ये मरीज के पूरे शरीर को मॉनिटर करने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि आईओटी आधारित हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम मे आठ सेंसर का प्रयोग किया गया है. यह सेंसर कोविड मरीजों के टेंपरेचर, ऑक्सिजन लेवल, ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर लेवल, रेसपरिरेसन रेट, हाईड्रेसन एवं स्लीप क्वालिटी की सतत मॉनिटरिंगग करेगा.