आगरालीक्स…(14 December 2021 Agra News) आगरा में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे जा रहे 10—10 रुपये. वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग..जांच के निर्देश
रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे जा रहे 10 रुपये
पूरा देश कोरोना महामारी के कारण परेशान है. नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी केस देश में तेजी से मिलना शुरू हो गए हैं. इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा तेजी से वैक्सीनेशन का काम भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद आगरा में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों से 10—10 रुपये मांगे जा रहे हैं. पंजीकरण के नाम पर पैसे मांगने की डिमांड कोई और नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मी कर रहा है. मंगलवार को इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसमें वैक्सीनेशन के पंजीकरण के नाम पर 10—10 रूपये मांगे जा रहे है और कोई देने से मना कर देता है तो उसका पंजीकरण नहीं होने की बात कही जा रही है.
यहां का है ये वीडियो
दरअसल, वायरल वीडियो थाना एत्माउद्दौला के सती नगर बेसिक विद्यालय में बने शिविर का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जो लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण कराने आ रहे है उनसे स्वास्थ्य कर्मी 10—10 रूपये मांग रहे है. आरोप है कि इस केंद्र पर हर दिन 30 हजार रुपये तक की वसूली हो रही है. इस मामले पर सीएमओ डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जांच के निर्देश दिए हैं. उनहोंने कहा है कि जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.