Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Preparations completed for the convocation of the university in Agra, know the full schedule here…#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Preparations completed for the convocation of the university in Agra, know the full schedule here…#agranews

आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा में यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी. कुल 69 विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे 109 मैडल…जानें पूरा शेड्यूल

आगरा के आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को होगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पर पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में, सभी समितियों के समन्वयकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की चर्चा के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे –

  1. कल सुबह 10:30 बजे कुलपति सभी समिति प्रभारियों के साथ दीक्षांत समारोह स्थल का भौतिक निरीक्षण करेंगे, जिससे समारोह के सुचारू संचालन में कोई कमी न रह जाए.
  2. यह दीक्षांत समारोह सत्र 2019-20 की उपाधियों और पदकों को वितरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. आगामी तीन से चार माह में सत्र 2020-21 का दीक्षांत समारोह आयोजित किए जाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
  3. विद्या परिषद और कार्य परिषद के सभी सदस्यों को निमंत्रण पत्र की सॉफ्ट कॉपी आज ही ईमेल एवं व्हाट्सएप पर प्रेषित कर दी जाएगी और कल से हार्ड कॉपी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.
  4. कुल 69 विद्यार्थियों को 109 मैडल वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही 8 विद्यार्थियों को डीलिट., 45 विद्यार्थियों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि के साथ-साथ सत्र 2019-20 के स्नातक स्तर के 91427 विद्यार्थियों को और स्नातकोत्तर स्तर के 12893 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
  5. शीतलहर की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पदक धारक विद्यार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था अब सेठ पदम चंद जैन संस्थान के सभागार में की जाएगी. सभी अभिभावक वहीं से दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण देख सकेंगे.

ये रहे बैठक में
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने की और कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, वित्त अधिकारी एके सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, प्रोफेसर सुगम आनंद, प्रोफेसर मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर उमेश चंद शर्मा, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर शरद उपाध्याय, प्रोफेसर बृजेश रावत, प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर वीके सारस्वत, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम, अनूप कुमार एवं ममता सिंह बैठक में उपस्थित रहे.

Related Articles

आगरा

Agra News: 100 units of blood donated in the camp of Lions Club Agra Friends Mahan…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 यूनिट हुआ रक्तदान. 100 रक्तदान कर्ता को ​चांदी का...

एजुकेशन

Agra News: Scholarship cum entrance examination 2025 for students from class 2 to class 11 in JDN International School, Agra

आगरालीक्स…आगरा के JDN इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 से कक्षा 11 तक...

आगरा

Agra News: The sacredness of Ganga and the greatness of Kumbh will be seen in the heritage fashion show at Taj Mahotsav…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहोत्सव में धरोहार फैशन शो में दिखेंगी गंगा की पावनता और कुम्भ...

आगरा

Obituaries of Agra on 23rd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 23 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!