आगरालीक्स……(19 December 2021 Agra News) अखिलेश यादव की रैली में दिखेगी आगरा के समर्थकों की ताकत. आगरा से 23 दिसम्बर को इगलास जाएंगी सपा की 100 से अधिक गाड़ियां और 10 बसें.
विधानसभा चुनाव का एक तरह से आगाज हो चुका है. बस तारीखों का फाइनल होना बाकी है. राजनीतिक दलों ने रैलियां व यात्राएं निकालना भी शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पूरे जोर—शोर से जनसभाएं करने में जुटी हुई है. अखिलेश यादव का इस बार राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियां एकजुट होकर इस बार चुनावी मैदान में हैं.

23 को इगलास में रैली
समाजवादी पार्टी की 23 दिसंबर को अलीगढ़ क इगलास में रैली है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी इस रैली में आने वाले हैं. रैली में भाग लेने के लिए आगरा मंडल के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को आगरा में सपा जिला कार्यालय पर हुई बैठक में एमएलसी संजय लाठर ने शिरकत की और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी. सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन ने दक्षिण विधानसभा की जिम्मेदारी लेते हुए 100 गाड़ियां व 10 बसों के साथ रैली में रवाना होंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे.