आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा में इस थाना प्रभारी के तबादले पर लोगों ने दिया धरना, बाजार किया बंद. कहा—ऐसा ईमानदार थानाध्यक्ष का नहीं होना चाहिए तबादला
पिनाहट थाना प्रभारी का तबादला रोकने की मांग
यूं तो पुलिस नाम सुनकर ही लोग कांप उठते हैं. सोचते हैं कि कभी उनके घर पर पुलिस न आए या उन्हें पुलिस के चक्कर में न पड़ना पड़े लेकिन क्या कभी सोचा है कि किसी पुलिसकर्मी के तबादले को रोकने के लिए लोगों ने बाजार बंद कर दिया हो. प्रदर्शन किया हो. जी हां, ऐसा हुआ है और वो भी आगरा में. शनिवार को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कई थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था. इनमें पिनाहट थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का भी नाम था. इन्हें थाना रकाबगंज में एसएसआई बनाया गया है. लेकिन इनके इस तबादले से पिनाहट के लोगों को काफी दुख हुआ और ये लोग इनका तबादला रोकने की मांग करने लगे.

बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
पिनाहट के स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का तबादला रोकने की मांग ही नहीं बल्कि इसका विरोध भी जताया. इसके लिए रविवार को बाजार बंद किया गया और सभी व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर प्रदश्रन किया. व्यापारियों ने उनका स्थानांतरण रुकवाने की मांग की और तबादले पर नाराजगी भी जताई. इस पर खुद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी लोगों के सामने आकर उनका आभार जताया और प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद भी दिया. उनके स्थान पर सर्वेश कुमार को तैनात किया गया है.
फूल माला पहनाकर दी विदाई
स्थानीय लोगों ने इसके बाद सजल नेत्रों के साथ थानाध्यक्ष की विदाई की. उन्होंने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया. बताया जाता है कि थाना प्रभादी प्रमोद कुमार शर्मा काफी सरल और सहज स्वभाव के हैं. इन्होंने क्षेत्र में न सिर्फ क्राइम पर लगाम लगाई बल्कि क्षेत्रवासियों का दिल जीतने का भी काम किया.