आगरालीक्स…(22 December 2021 Agra News) बेटी के लिए शराब छोड़ी, जश्न तो बनता है…एक चाय वाले पिता ने बेटी को मोबाइल खरीदवाकर मनाया अनोखा जश्न…वीडियो देखें और जश्न में हों आप भी शामिल…
मध्यप्रदेश के शिवपुरी का मामला
पिता—पुत्री का रिश्ता ही बहुत खूबसूरत होता है. बेटी कोई फरमाइश करे तो पिता उसे पूरी करने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के शिवपुरी से. यहां चाय बेचने वाले एक पिता ने अपनी बेटी की फरमाइश न सिर्फ पूरी की बल्कि उसका अनोखा जश्न भी मनाया. इस शख्स का नाम है मुरारीलाल. ये पुरानी शिवपुरी के गुरुद्वारे के पास रहते हैं और चाय का स्टॉल लगाते हैं. मुरारीलाल को शराब पीने की बुरी लत लगी हुई थी. मुरारीलाल के दो बेटे राम और श्याम के अलावा एक 8 साल की बेटी प्रियंका भी है. घर का गुजारा तो चल जाता है लेकिन मुरारीलाल के शराब पीने की लत से हर कोई परेशान रहता था.
बेटी ने कहा शराब छोड़कर दिलाओ मोबाइल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में 8 साल की प्रियंका ने अपने पिता मुरारीलाल से नया फोन दिलाने के लिए कहा. इस पर मुरारीलाल ने पैसे न होने की बात कही. तो बेटी ने कहा कि शराब पीना कम कर दो और मुझे नया मोबाइल दिला दो, वो भी टचस्क्रीन वाला. इस बात का मुरारीलाल पर गहरा असर हुआ. मुरारीलाल ने एक 12 हजार रुपये का फोन फाइनेंस कराकर अपनी बेटी को दिया और उसे धूमधाम के साथ निकालकर घर लेकर आए.
मोबाइल की कीमत से ज्यादा जश्न का खर्चा
बताया जाता है कि मुरारीलाल ने जो फोन अपनी बेटी को दिलाया है उसकी कीमत 12 हजार 500 रुपये हैं लेकिन उसने अपनी बेटी की फरमाइश होने पर अनोखा जश्न मनाया. अपने तीनों बच्चों को बग्घी में बिठाकर और बेटी के हाथों में फोन देकर एक तरह से बारात निकाली जिसमें डीजे भी बज रहा था. जश्न में नाचगाना भी जमकर हुआ और ये अनोखी बारात घर तक पहुंची. बताया जाता है कि घर तक लाने के लिए बग्घी और डीजे का खर्चा 15 हजार रुपये हुआ. मुरारीलाल का कहना है कि बेटी और बेटों को खुशियां देने के लिए उसने मोबाइल को इतने धूमधाम से घर लेकर आए.