आगरालीक्स…(22 December 2021 Agra News) आगरा में जानवरों की देखभाल और संकट में उनके प्रबंधन को लेकर दिया प्रशिक्षण..वाइल्डलाइफ एसओएस और डब्ल्यूआईआई ने पशु चिकित्सकों की कार्यशाला का किया आयोजन
वाइल्डलाइफ एसओएस और वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) ने आगरा स्थित भालू संरक्षण केंद्र एवं मथुरा स्थित हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में मध्य प्रदेश के 25 सेवारत पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए वन्यजीव और स्वास्थ्य प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
वाइल्डलाइफ एसओएस और वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूआईआई), देहरादून ने एक सहयोगी पहल में पशु पालन विभाग, मध्य प्रदेश के 25 पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से, उन्हें विभिन्न वन्यजीव स्वास्थ्य मुद्दों, स्वास्थ्य निगरानी प्रक्रियाओं एवं देखभाल और संकट में जानवरों के प्रबंधन से परिचित कराया गया।
कार्यशाला में दो विषयों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया- ‘बचाए गए जंगली जानवरों के प्रबंधन में पशु चिकित्सा की ज़रुरत एवं भालूओं में स्वास्थ्य परीक्षण और तकनीकों का क्षेत्र प्रदर्शन’ और ‘हाथीयों के प्रबंधन के लिए विशेष संदर्भ के साथ पशु कल्याण की अवधारणा और केंद्र में रह रहे हाथियों के लिए सकारात्मक रूप से प्रशिक्षण दे कर चिकित्सा प्रक्रियों को पूर्ण करना’।