स्पोटर्सलीक्स….हरभजन सिंह ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास. पांच साल से टीम से थे बाहर..2016 में इस टीम के खिलाफ खेला था आखिरी मैच…
सभी फार्मेट से लिया संन्यास
भारतीय टीम के आफ स्पिनर और कई महत्वपूर्ण मैचों में अपनी स्पिन से टीम को जीत दिलाने वाले टर्बनेटर भज्जी उर्फ हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया है. हरभजन सिंह पिछले पांच साल से टीम से बाहर चल रहे थे. खबरों की मानें तो हरभजन सिंह अब आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच भी बन सकते हैं. इसके अलावा वो आईपीएल के मेगा आक्शन में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. आईपीएल में वो इस समय कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं.
2016 में खेला था लास्ट अंतराष्ट्रीय मैच
हरभजन सिंह ने अपना अंतिम मैच टी 20 खेला था जो कि उन्होंने वर्ष 2016 में एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेला था. इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच साउथ अफ्रीका और इसी साल टेस्ट का अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
1998 में किया था पदार्पण
हरभजन सिंह ने 1998 में क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था. इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंडके खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया था. हरभजन सिंह ने कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 417 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने कुल 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं. भज्जी ने भारत के लिए 28 टी 20 मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं. हरभजन सिंह साल 2007 में टी 20 क्रिकेट विश्व कप और 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.