आगरालीक्स…(31 December 2021 News) देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक. कोरोना के मामलों में 40 प्रतिशत का इजाफा. आगरा में इस सप्ताह हो गए 26 कोरोना के केस…
देश में इस समय कोरोना के जिस हिसाब से मामलों में इजाफा हो रहा है उससे लग रहा है कि देश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है. देश में हर रोज आने वाले कोरोना के मामलों में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस बार जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वो दूसरी लहर में भी देखने को नहीं मिले थे. जबकि तब देश में डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचा दिया था.
देखिए देश में किस तरह बढ़ रहे केस
27 दिसंबर को कोरोना के 6358 पॉजिटिव मिले
28 दिसंबर को कोरोना के 9195 पॉजिटिव मिले
29 दिसंबर को कोरोना के 13,154 पॉजिटिव मिले
30 दिसंबर को कोरोना के 16,764 केस मिले.
यानी हर दिन 40 प्रतिशत से बढ़ोतरी कोरोना की देश में हो रही है. इनमें सबसे बुरा हाल दिल्ली और महाराष्ट्र का है. यहां हालात दिन प्रतिदिन विकराल होते जा रहे हैं. बात अगर ओमिक्रॉन की करें तो देश में इस समय ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1270 तक पहुंच गई है.

आगरा में आज 31 दिसंबर को कोरोना के 7 मरीज मिले हैं। यह कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद सबसे अधिक केस है। आगरा में को रोना के एक्टिव केस 26 हो गए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
एसएन के कोविड-19 वार्ड में एक मरीज भर्ती
आगरा में कोरोना के एक्टिव के 26 हो गए। इसमें से 25 मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं। जब के कोरोना के एक मरीज को एसएन में भर्ती किया गया है। एसएन में भर्ती कोरोना के मरीज की उम्र 60 साल है।