आगरालीक्स…(1 January 2022 Agra News) आगरा में यहां प्रकृति के साथ मनाया गया नया साल…नन्हे—मुन्ने बच्चों की फोटोज देखकर मन हो जाएगा खुश…यहां नया साल मतलब ‘शिक्षा दिवस’
दयालबाग़ में उमंग व उल्लास से मनाया गया “शिक्षा दिवस“
दयालबाग राधास्वामी सतसंग द्वारा नये साल की शुरुआत प्रकृति के साथ की जाती है. खास बात ये है कि यहां पर नया साल शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम का आरम्भ रानी साहिबा एवं डीईआई के अन्य सदस्यों द्वारा पवित्र पोथी से शब्द पाठ करके किया गया। इसके बाद महिलाओं द्वारा ‘बधाई हो बधाई, पावन घडी आयी‘ कव्वाली आकर्षक रूप से पेश की गयी। नन्हे बालक व बालिकाओं ने आकर्षक परिधानों में भोजपुरी गीत ‘चला खेत चला‘ पर बहुत ही भावपूर्ण नृत्य किया.

इसमें उन्होंने दयायलबाग की जीवनशैली को भी दिखाया। स्कूल आफ लैंग्वेज के छात्र छात्राओं द्वारा अग्रेंजी, फ्रेंच एवं जर्मनी भाषाओं में वार्तालाप करके सबका मनमोह लिया। अन्त में सुपरमैन ग्रुप के नन्हे मुन्ने सदस्यों द्वारा नाटक ‘कृषि सेवा कृषि देवा‘ द्वारा विश्व की ज्वलन्त समस्याओं जैसे अशुद्ध जल, वायु, अन्न, स्वास्थ्य एवं विभिन्न बीमारियों पर विचार करते हुए दर्शाया कि उत्तम एवं संयमित जीवनशैली अपनाकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। नाटक के दौरान सन्तसुपर मैन ग्रुप के बच्चों ने संस्कृत में वार्तालाप करके सब का मन मोह लिया तथा बहुत सराहना बटोरी। अन्त में सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।


देश विदेश के 570 केंद्रों में हुआ वेबिनार का लाइव
इस उपलक्ष्य सायं 6ः15 बजे एक वेबिनार दयालबाग़ साइंस आफ काॅन्शियसनेस- 2022 के शीतकालीन सत्र का आयोजन राधास्वामी सतसंग सभा के तत्वाधान में सयुंक्त रूप से दयालबाग शिक्षण संस्थान, दयालबाग़, University of Birmingham, U. K.; University of Kiel, Germany; University of Waterloo, Canada; Dr. Apurva Narayan, University of Western Ontario, London Ontario; Canada द्वारा दयालबाग शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह सभागार में किया गया। इसका सजीव प्रसारण देश विदेश के लगभग 570 केन्द्रों में किया जा रहा है जिसमें लगभग 2 लाख लोग जुडे रहेंगे। वेबिनार में विश्वभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे कि कैसे मिलजुल कर वर्तमान समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में रात्री दयालबाग़ कालोनी एवं क्म्प् के समस्त भवनों पर आकर्षक विद्युतसज्जा की गयी है।

