आगरालीक्स…(1 January 2022 Agra News) आगरा सहित पूरे यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस. मास्क, भीड़ और नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस को मिले ये आदेश..पढ़ें पूरी खबर
यूपी में 1211 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर इसकी समीक्षा की. उन्होंने कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर की और जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 1,93,549 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कुल 383 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 31 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 1,211 है. विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण तेज है लेकिन वायरस कमजोर है. अतः कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है.

सीएम योगी ने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा करते हुए निम्न निर्देश जारी किए
- पुलिस द्वारा लोगों को मास्क लगाने, भीड़ न लगाने तथा रात्रि 10 बजे के बाद घर जाने के लिए प्रेरित किया जाए।
- रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के नाम पर किसी के भी साथ दुर्व्यवहार न किया जाए
- प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 24×7 एक्टिव रखा जाए।
- पूर्व की भांति वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।
- ICCC हेल्पनंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
- डोर-टू-डोर टीकाकरण की स्थिति का सर्वे किया जाए और बचे हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाए।
- बाहर से गांव-शहरी वार्ड में आने वालों की ट्रेसिंग-टेस्टिंग कराई जाए।
- आवश्यकतानुसार होम क्वारन्टीन अथवा अस्पताल में उपचार की सुविधा दिलाई जाए:
- प्रदेश में मौजूद शासकीय/निजी कोविड अस्पतालों की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ मॉकड्रिल भी किया जाना चाहिए। 03-04 जनवरी को यह कार्य प्रदेश में एक साथ हो।
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/विशेषज्ञों की निगरानी में संसाधनों की परख की जाए.
- मुख्यमंत्री ने मास्क पहनने, टीकाकरण कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है हालांकि, संक्रमण की स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है। थोड़ी सी भी लापरवाही प्रदेशवासियों के लिए भारी पड़ सकती है।