आगरालीक्स…(6 January 2022 Agra News) आगरा में 9 जनवरी को मनाया जाएगा श्री गुरु गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व. ये है पूरा कार्यक्रम…
गुरुद्वारा माईथान पर होगा कथा एवं कीर्तन दरबार
श्री गुरु गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व 9 जनवरी को धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर सुबह 7.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कथा और कीर्तन दरबार होगा. प्रधान कंवलदीप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं सिंह साहिब ज्ञानी हरपाल सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा फतेहगढ साहिब जी विशेष रूप से संगत के दर्शन करेंगे. इसके अतिरिक्त अखंड कीर्तनी जत्था आगरा,भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक,भाई बृजेंद्र सिंह हजूरी रागी एवं रानी सिंह स्त्री सिंह सभा के साथ स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे. ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि सरबंश दानी गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पूरे कुल को देश कौम के लिए न्योछावर कर दिया ऐसी मिशाल इतिहास में अन्य कोई और नहीं है.

गाइडलाइंस का होगा पालन
समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि पूरा कार्यक्रम सरकारी गाइड लाइंस के अनुसार होगा सभी को मास्क पहन कर आना होगा. गाड़ियों की पार्किंग बी पी ऑइल मिल पर होगी। शाम का दीवान गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार पर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी अमृतसर भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रधान कंवलदीप सिंह के ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी के अलावा,मुख्य सेवा दार पाली सेठी ,समन्वयक बंटी ग्रोवर,देवेन्द्र सिंह खालसा,परमात्मा सिंह,हरमिन्दर पाल सिंह,वीरेंद्र सिंह ,रक्षपाल सिंह,सन्नी अरोरा, हर्ष सेठी,कुलविंदर सिंह बाबा, सर्वजीत सिंह, बॉबी बेदी,राना रंजीत सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.